क्या महाकुंभ में चाय का ठेला लगा सकते हैं आप? जान लीजिए कहां से मिलेगी परमिशन
महाकुंभ में श्रद्धालुओं के ठहरने की भी काफी उचित व्यवस्था की जाएगी. उन्हें मेला परिसर में हर तरह की सुविधा भी मिलेगी. जिसमें चाय नाश्ता से लेकर बाकी जरूरतों का भी इंतजाम होगा. श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी तो कई लोगों का रोजगार भी बन जाएगा.
ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि संगम तट पर आयोजित होने वाले महाकुंभ के इस मेले में क्या कोई अपनी दुकान खोल सकता है. अगर किसी को महाकुंभ के मेले परिसर में चाय बेचनी हो तो. क्या वह बेच सकता है.
महाकुंभ में चाय का ठेला लगाने के लिए या फिर दुकान खोलने के लिए कहां से परमिशन लेनी होगी. क्या होगी इसके लिए पूरी प्रक्रिया. चलिए आपको बताते हैं किस तरह कोई अपना चाय का तेरा महाकुंभ में लगा सकता है.
महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज में हो रहा है. तो उत्तर प्रदेश सरकार इस कुंभ के मेले के आयोजन की पूरी जिम्मेदारी उठा रही है, अगर किसी को कुंभ मेले में दुकान लगानी है. तो उसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार दुकानों की नीलामी करती है. उस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में भाग लेना होगा.
महाकुंभ में दुकान खोलने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी. जिसमें आधार कार्ड की कॉपी और निवास प्रमाण पत्र लगेगा. तो इसके साथ ही अगर कोई व्यापारी है तो उसका जीएसटी नंबर और बिजनेस रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी मांगा जा सकता है.
अगर आपको नीलामी में दुकान अलॉट हो जाती है. फिर उसके बाद आपको उसकी तय राशि चुकानी होगी. और पूरी का कागजी कार्रवाई करने के बाद आपको दुकान महाकुंभ मेले के लिए मिल जाएगी. फिर आप उसमें चाय बेच सकते हैं.