Maha Kumbh Advisory: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में उमड़ रहा लोगों का सैलाब, जानें भीड़ से बचने के तरीके
महाकुंभ में यूं तो पूरे महीने लोग नहाने आते हैं, लेकिन कुछ खास दिन होते हैं जब लोगों का सैलाब उमड़ पड़ता है. इन दिनों में ही शाही स्नान होते हैं.
अब मौनी अमावस्या के लिए भी श्रद्धालुओं की भयंकर भीड़ प्रयागराज में जुट रही है, ट्रेन में लोग ठसाठस भरे हैं और पूरा शहर लोगों से भर चुका है. इस दिन कुंभ में डुबकी लगाना काफी खास माना जाता है, यही वजह है कि वहां लोगों का सैलाब उमड़ रहा है.
अब अगर आप भी इस दिन गंगा जी में डुबकी लगाने वाले हैं तो आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे आपको कम परेशानी होगी और आप भीड़ से कुछ हद तक बच पाएंगे.
अगर आप निजी वाहन से प्रयागराज पहुंच रहे हैं तो जौनपुर मार्ग, मिर्जापुर मार्ग, कानपुर-कौशांबी मार्ग, वाराणसी मार्ग, रीवा-चित्रकूट मार्ग और लखनऊ प्रतापगढ़ मार्ग पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
अगर आप फ्लाइट लेकर प्रयागराज पहुंच रहे हैं तो आपको एयरपोर्ट से शटल बस और टैक्सी की सुविधा मिलेगी, हालांकि ये शटल सिर्फ हिंदू हॉस्टल तक ही जाएगी. यहां से संगम तक पैदल ही जाना होगा.
अगर आप ट्रेन से प्रयागराज पहुंच रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि कहां से शटल मिलेगी. प्रयागराज जंक्शन या सूबेदारगंज पहुंचने वाले यात्रियों को पैदल चलकर पत्थर गिरिजाघर तक जाना होगा. यहां से हनुमान मंदिर तक की शटल सुविधा मिलेगी.