महाकुंभ के लिए कब और कहां से चल रही हैं स्पेशल ट्रेन, जान लीजिए हर जानकारी
कुंभ के लिए सरकार ने 13 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है, जिनमें से प्रमुख रूट हम आपको बताने जा रहे हैं. अगर आप झांसी से कुंभ आ रहे हैं तो..झांसी-गोविंदपुरी-प्रयागराज-मानिकपुर-चित्रकूट-झांसी रूट पर रेलवे ने ट्रेनों का संचालन किया है.
दूसरा रेलवे रूट इस तरह से है...प्रयागराज-अयोध्या-वाराणसी-प्रयागराज. जहां ट्रेन अयोध्या वाराणसी के रास्ते आपको कुंभ ले जाएगी. तो वहीं संगम प्रयाग से जौनपुर के लिए भी रेलवे ने व्यवस्था की है. रूट इस प्रकार है. प्रयागराज-संगम प्रयाग-जौनपुर-प्रयाग-प्रयागराज
एक और रूट गोविंद पुरी वालों के लिए है जो इस प्रकार है....गोविंदपुरी-प्रयागराज-चित्रकूट-गोविंदपुरी. इसके अलावा 7708 आजमगढ़ से...7711 शाम 5:50 पर...7719 25 जनवरी को दोपहर 2:20 बजे गुंटूर तो वहीं गाड़ी संख्या 7726 पटना से काचेगुड़ा के लिए सुबह 11 बजे रवाना होगी.
इसके अलावा बांद्रा टर्मिनस से भी प्रयागराज पहुंचने के लिए रेलवे ने ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. जिसमें 05054 हर शनिवार रात 9:20 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी और सोमवार सुबह 6:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
तो वहीं 05053 हर शुक्रवार सुबह 7:50 बजे गोरखपुर से रवाना होकर अगले दिन शाम 6:00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. 09801 को कोटा से बनारस के बीच 17 जनवरी से सोगरिया रेलवे स्टेशन से कुंभ स्पेशल ट्रेन चलेगी.