गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने पर किन लोगों को नहीं मिलता है इंश्योरेंस का पैसा? ये है नियम
रोजाना भारत में लाखों की संख्या में गैस सिलेंडर की खपत होती है. गैस सिलेंडर से खाना बनाना बेहद आसान और सुविधायुक्त होता है.
भारत में बहुत सी कंपनियां है जो गैस कनेक्शन मुहैया करवाती है. गैस कनेक्शन लेने के बाद आपको 12 गैस सिलेंडर लेने की अनुमति होती है.
गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते वक्त लोगों को खास ध्यान रखना चाहिए. वरना जरा सी गलती पर हादसा हो सकता है.
गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों को इंश्योरेंस भी दिया जाता है. लेकिन अक्सर लोग गलती कर देते हैं. जिसके चलते वह इंश्योरेंस के पात्र नहीं रहते.
दरअसल सिलेंडर का इस्तेमाल करते वक्त अगर ब्लास्ट यानी कोई हादसा हो जाता है. तो आपको इंश्योरेंस दिया जाता है. लेकिन अगर आपने इस दौरान किसी अन्य कंपनी का रेगुलेटर इस्तेमाल किया है. तो आपको इंश्योरेंस नहीं मिलता.
यह बेहद आम गलती है जो अक्सर लोग कर देते हैं. बता दें गैस सिलेंडर हादसे के दौरान आपको 50 लाख तक का इंश्योरेंस दिया जाता है.