LPG Cylinder: गैस सिलेंडर लेने से पहले जरूर चेक कराएं उसका वजन, कम होने पर तुरंत करें शिकायत
गैस सिलेंडर को लेकर कई बार लोगों की शिकायतें रहती हैं, कुछ लोग लीक होने की शिकायत करते हैं तो कुछ लोगों को लगता है कि सिलेंडर में गैस कम है.
कई बार हॉकर सिलेंडर से गैस निकाल भी लेते हैं, जिसका सीधा नुकसान आम लोगों को होता है और उनका सिलेंडर एक महीने भी नहीं चलता है.
ऐसा ज्यादातर उन लोगों के साथ होता है, जिन्हें गैस सिलेंडर डिलीवर होते हुए नियमों का पता नहीं होता है.
हॉकर जब भी आपके घर सिलेंडर लेकर पहुंचता है तो आपका अधिकार है कि आप उसे वजन तौलने के लिए कहें. ऐसा नहीं होने पर आप गैस एजेंसी में शिकायत कर सकते हैं.
गैस सिलेंडर में गैस की मात्रा 14 किलो 200 ग्राम होती है, वहीं खाली सिलेंडर का वजन करीब 16 किलो तक होता है. ऐसे में आपके सिलेंडर का वजन 30 किलो 200 ग्राम तक होना चाहिए.
अक्सर गैस सिलेंडर में एक से डेढ़ किलो तक गैस कम होती है, जिससे लोगों को नुकसान होता है. ऐसे में आप हर बार गैस का वजन जरूर कराएं.