आपके घर आने वाले LPG सिलेंडर में इतनी होती है गैस, जानें कैसे करें चेक
गैस सिलेंडर के इस्तेमाल से जल्दी और सुरक्षित तरीके से बन जाता है. इसलिए अब गैस सिलेंडर का इस्तेमाल दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. लेकिन कई बार गैस सिलेंडर लेते वक्त लोग कुछ बातों को ध्यान ही रखते हैं. इसके चलते उनका नुकसान हो जाता है.
कई बार लोग अपने घर लीक सिलेंडर ले आते हैं. जिसमें से बहुत सी गैस निकली हुई होती है. क्योंकि उन्हें पता ही नहीं होता कि गैस सिलेंडर में कितनी गैस आती है. चलिए आपको बताते हैं गैस सिलेंडर में कितनी गैस होती है. और इसे कैसे चेक कर सकते हैं.
सबसे पहले तो आपको यह बताते हैं. कि सिलेंडर में कितना वजन होता है तो देखिए आप जो एक खाली सेंटर लेकर आते हैं. उसमें तकरीबन 15 से 16 किलो वजन होता है. और उसमें गैस का वजन होता है 14.02 किलोग्राम.
यानी पूरे सिलेंडर की बात की जाए तो वह 29 से 30 किलोग्राम के बीच तक का होता है. इसे पता करने के लिए आप जब सिलेंडर लेकर आए तो उस पर Tare Weight (TW) लिखा होता है उसे चेक करें. TW के आगे 14.2kg लिखा होगा.
लेकिन सिर्फ लिखे होने से ही इस बात को मान लें. आप उसके लिए इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन का उपयोग जरूर करें. र उसे पर सिलेंडर रखकर उसके वजन को तोलें. अगर वजन 29 किलोग्राम से कम है. तो समझ लीजिए आपका सिलेंडर लीक है या फिर उसमें से गैस निकाली गई है.
अगर ऐसा होता है तो आप सिलेंडर को स्वीकार न करें. डिलीवरी बाॅय से उसकी शिकायत करें. और उसे दूसरे सिलेंडर की मांग करें. आप अपने एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर से भी इस बारे में शिकायत कर सकते हैं. या कस्टमर केयर को कॉल कर सकते हैं.