Delhi Solar Policy: दिल्ली सरकार की सोलर पॉलिसी पर एलजी ने लगाई रोक, पीएम सूर्य घर योजना से कितनी अलग?
दिल्ली सरकार ने ऐलान किया कि राजधानी में सोलर पॉलिसी 2024 लॉन्च की जाएगी, जिसमें लोगों के घरों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे.
दिल्ली सरकार ने दावा किया कि इस योजना के लागू होने के बाद दिल्ली में हर किसी का बिजली बिल जीरो आएगा.
अब इस योजना पर दिल्ली के उपराज्यपाल ने रोक लगा दी है. जिसके बाद इसे लेकर विवाद शुरू हो सकता है.
दिल्ली सरकार और केंद्र की योजना में अंतर की बात करें तो पीएम सूर्य घर योजना में एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात कही गई है, इसमें बकाया बिजली को लोग बेच भी सकते हैं.
दिल्ली में पहले से ही 200 यूनिट बिजली मुफ्त है, ऐसे में सोलर पैनल लगाने वालों को 400 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिल सकती है. सोलर पैनल लगाने पर 10 हजार तक की सब्सिडी दी जाएगी.
दिल्ली सरकार ने सोलर पॉलिसी योजना में पांच साल तक जेनरेशन बेस्ड इंसेंटिव देने की भी बात कही है, यानी बिजली प्रोड्यूस करने पर आपको प्रति यूनिट के तौर पर पैसे दिए जाएंगे.
केंद्र सरकार की सब्सिडी की बात करें तो पीएम सूर्य घर योजना के तहत केंद्र की तरफ से अलग-अलग किलोवाट के सोलर पैनल पर 30 हजार रुपये से 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है.