तेंदुए ने मार दी है आपकी गाय या बकरी तो ऐसे मिलेगा मुआवजा, जान लीजिए तरीका
जंगली जानवरों के अटैक से उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लोग बुरी तरह डरे हुए हैं. कल अमेठी जिले में जंगली जानवरों ने गांव वालों पर हमला कर दिया.
उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान में भी तेंदुए का खौफ काफी ज्यादा है. राजस्थान में कुछ ही दिनों में तेंदुए ने आठ लोगों की जान ले ली है.
अगर तेंदुआ किसी इंसान को मारता है. तो सरकार की ओर से उसके परिजनों को मुआवजा दिया जाता है. लोगों के मन में सवाल आ रहा है. क्या तेंदुआ पालतू जानवर जैसे गाय और बकरी को मारता है तब भी मुआवजा मिलेगा.
तो आपको बता दें अगर जंगली जानवर आपका पालतू जानवरों को भी नुकसान पहुंचता है. या उन पर हमला करके मार देता है. तो ऐसी स्थिति में भी सरकार मुआवजा देती है.
अलग-अलग राज्यों में मुआवजे की राशि अलग तय होती है. उत्तराखंड की बात की जाए तो जंगली जानवर अगर गाय को मारता है. तो सरकार की ओर से ₹37,500 दिए जाते हैं. तो वहीं बकरी को करने पर ₹5000 दिए जाते हैं.
मुआवजे के लिए आपको अपने स्थानीय वन अधिकारी को लिखित रूप से अर्जी देनी होगी. जिस पर जांच की जाएगी. जांच पूरी होने के 15 दिन के अंदर ही आपको मुआवजे की राशि दे दी जाएगी