अब कोई नहीं हड़प सकता आपकी जमीन, इसके लिए भी बनेगा आधार- जानें क्या है पूरा मामला
तो कई बार यह होता है लोग जमीन खरीद लेते हैं. लेकिन वहां रहते नहीं है. और साल में एक दो बार वह उसे देखने जाते हैं.
इस तरह के मामले में कई बार यह भी देखने को मिला है कि ऐसी जमीनों पर लोग कब्जा कर लेते हैं. उन्हें हथिया लेते हैं.
इसके बाद मामला कोर्ट में चला जाता है. और कई मौकों पर जिनकी जमीन होती है. वह लोग कब्जा करने वाले लोगों से केस हार भी जाते हैं.
लेकिन अब सरकार ने इसके लिए एक बेहद अच्छा सॉल्यूशन निकाल लिया है. जिससे आपकी जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर सकता.
अब जमीनों और घरों को यानी जो भी अचल संपत्ति है उसे आधार कार्ड से लिंक करवाना होगा. अगर आप पहले ही अपनी जमीन या अपने घर को आधार कार्ड से लिंक करवा लेते हैं.
और अगर उस संपत्ति पर कोई कब्जा कर लेता है. तो फिर उसे छुड़ाना सरकार का काम बन जाता है. नहीं तो फिर ऐसी स्थिति में सरकार आपको मुआवजा देती है.