लाडो लक्ष्मी योजना का उठाना है लाभ तो तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट्स, शुरू होने वाले हैं आवेदन
हरियाणा सरकार भी अब एक नई स्कीम शुरू करने जा रही है. जिसकी चर्चाएं इस समय हर जगह हो रही हैं. इस स्कीम का नाम लाडो लक्ष्मी योजना है और यह 25 सितंबर से लागू होने जा रही है इस योजना के तहत हर महीने 2100 रुपये सीधे महिलाओं के अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे.
इसका उद्देश्य महिलाओं की फाइनेंशियल कंडीशन सुधारना और उन्हें सेल्फ-डिपेंडेंट बनाना है. आवेदन के लिए सरकार ने क्लियर गाइडलाइन्स दी हैं. इस योजना का फायदा उठाने के लिए महिलाओं को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.
सरकार चाहती है कि पात्र महिलाओं तक पैसा पहुंचे. इसलिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया सख्त रखी गई है. अगर आपके डॉक्यूमेंट्स पूरे और सही हैं तो स्कीम का लाभ आसानी से मिल सकता है. अप्लाई करने से पहले जरूरी पेपर्स तैयार करना जरूरी है.
इस योजना के लिए आधार कार्ड जरूरी है. इसके साथ ही परिवार पहचान पत्र (PPP), हरियाणा निवास प्रमाण पत्र और इनकम सर्टिफिकेट की जरूरत होगी. यह सभी डॉक्यूमेंट्स सही और अपडेटेड होने चाहिए. इनके बिना आवेदन असेप्ट नहीं किया जाएगा.
इसके अलावा महिला आवेदकों को पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक पासबुक की कॉपी भी अपलोड करनी होगी. पासबुक में ध्यान रखें कि आईएफएससी कोड क्लियर लिखा हो, क्योंकि पैसे सीधे अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे.
इसके अलावा बैंक अकाउंट का आधार से लिंक होना और ई-केवाईसी कंप्लीट होना अनिवार्य है. बिना इन स्टेप्स के आपका आवेदन वेरिफिकेशन पास नहीं कर पाएगा. इसलिए आपके पास ऊपर बताए गए डाॅक्यूमेंट होने जरूरी है. तभी आपको 2100 रुपये मिल पाएंगे.