लाडली बहना योजना से कट गया है आपका भी नाम? जानें कहां होगी सुनवाई
मध्य प्रदेश सरकार ने साल 2023 में प्रदेश की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत सरकार प्रदेश की लाभार्थी महिलाओं को हर महीने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए 1250 रुपये की राशि उनके खाते में भेजती है.
योजना की शुरुआत में सरकार 1000 रुपये भेजती थी. लेकिन बाद में इसमें बढ़ोतरी कर दी गई. हाल ही में खबर आई है कि मध्य प्रदेश की लाखों महिलाओं के नाम इस योजना की लाभार्थी सूची से काट दिए गए हैं. अब ऐसे में उन महिलाओं को लाडली बहन योजना के तहत लाभ नहीं मिलेगा.
अगर आपका भी नाम कट गया है योजना की लाभार्थी लिस्ट से तो परेशान होने की जरूरत नहीं है आप यहां अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इसके लिए महिलाएं अपने नजदीकी महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय जाकर संपर्क कर सकती हैं.
इसके अलावा बात की जाए तो लाडली बहना योजना से जुड़े टोल फ्री नंबर 0755-2700800 पर कॉल करके भी अपनी बात रखी जा सकती है. तो योजना की आधिकारिक बेवसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाकर भी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है.
बता दें फिलहाल सरकार ने 1.63 लाख महिलाओं के नाम लाडली बहना योजना की लाभार्थी सूची से काटे हैं. यह वह महिलाएं हैं जो लाभ लेने के लिए अपात्र घोषित की जा चुकी हैं. इन सब की उम्र 60 साल से ऊपर हो चुकी है.
बता दें मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना में लाभ लेने वाली लाभार्थी महिलाओं की उम्र 21 साल से लेकर 60 साल तक के बीच होनी जरूरी है. अगर आपका नाम गलती से योजना से कट गया है. तो फिर आप अपनी शिकायत दर्ज करवा कर. अपना नाम दोबारा से जुड़वा सकती हैं.