किन युवाओं को नहीं मिलेगा लाडला योजना का फायदा? ये शर्तें करनी होंगी पूरी
हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने प्रदेश की महिलाओं के लिए लाडली बहन योजना शुरू की थी. महाराष्ट्र सरकार ने मध्य प्रदेश में चलाई जा रही योजना से प्रेरित होकर इस योजना को शुरू किया था.
लाडली बहन योजना के बाद महाराष्ट्र में पुरुषों के हक को लेकर के भी विपक्ष ने सरकार से सवाल किए. तो फिर इसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लाडला भाई योजना भी शुरू करने का ऐलान कर दिया.
महाराष्ट्र सरकार की लाडला भाई योजना में युवाओं को सरकार की ओर से न सिर्फ रोजगार के मौके उपलब्ध करवाए जाएंगे. बल्कि हर महीने आर्थिक राशि में दी जाएगी.
सरकार द्वारा 12वीं पास करने वाले युवाओं को 6000 प्रति महीने दिए जाएंगे तो वही डिप्लोमा करने वाले युवाओं को 8 हजार रुपये दिये जाएंगे. वहीं ग्रेजुएट करने वाले 10,000 रुपये दिए जाएंगे.
लेकिन योजना में लाभ लेने के लिए युवाओं को फैक्ट्री में 1 साल तक अप्रेंटिस करनी होगी. उसे दौरान सरकार द्वारा लाभ दिया जाएगा.
सरकार द्वारा योजना का लाभ लेने के लिए युवाओं को अप्रेंटिस करनी जरूरी होगी. जो इसे पूरा नहीं करेगा उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा. इसके साथ ही 18 साल से कम युवा इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे तो वहीं 35 साल से ज्यादा उम्र के लोग भी लाभ नहीं ले पाएंगे.