किसान समृद्धि योजना का लाभ उठा सकते हैं ये किसान, जानें किन्हें नहीं मिलेगा फायदा
केन्द्र सरकार की ओर से देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान योजना के तहत आर्थिक लाभ दिया जाता है. कल यानी 24 फरवरी को देश के किसानों के खाते में पीएम मोदी ने किसान योजना की 19वीं किस्त भेज दी है.
केन्द्र की पीएम किसान योजना के अलावा किसानों के लिए अलग-अलग राज्यों की सरकारों की कई योजनाएं है. जिनमें एक किसान समृद्धि योजना भी है. जो झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही है. राज्य के कई किसानों को इसका लाभ मिलता है.
यह योजना खासतौर पर किसानों को सिंचाई में मदद देने के लिए शुरू की गई है. झारखंड की किसान समृद्धि योजना के तहत राज्य सरकार सौर ऊर्जा चालित सिंचाई इकाइयों की स्थापना करती है. जो किसानों को सिंचाई में मदद करती है.
किसान समृद्धि योजना के तहत झारखंड के ही किसानों को ही लाभ दिया जाता है. राज्य के इस तरह के किसान जिनके पास अपनी खेती के लिए जमीन है. वही इस योजना के लिए एलिजिबल है. जिनके पास खुद की जमीन नहीं है. उन्हें लाभ नहीं मिलता.
योजना में लाभ लेने के लिए किसानों के पास सोलर एनर्जी के जरिए चलाई जाने वाली सिंचाई यूनिट को लगाने के लिए जरूरी जगह और संसाधन होने जरूरी है. ऑनलाइन इस योजना में लाभ के लिए आवेदन दिया जा सकता है.
झारखंड सरकार की इस योजना में लाभ लेने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://ksy.jharkhand.gov.in/ पर जाकर आवेदन दिया जा सकता है. आवेदन के लिए कुछ जरूरी दस्तावेद भी चाहिए होंगे.