किसान क्रेडिट कार्ड के लिए इन दस्तावेजों का होना जरूरी, नहीं तो कैंसिल हो जाएगा आवेदन
भारत सरकार द्वारा भी किसानों को आर्थिक देने के लिए बहुत योजना चलाई जाती है. किसानों को सरकार किसान क्रेडिट कार्ड भी जारी करती है.
इससे किसानों को काफी आर्थिक लाभ होता है. और काफी कम राशि पर किसानों को लोन भी मिल जाता है. किसान क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किसान कई जगहें कर सकते हैं.
लेकिन किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कुछ दस्तावेजों का होना बेहद जरूरी होते हैं. वरना किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बन पाता.
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड का होना जरूरी होता है. अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं होगा तो आपका काम मुश्किल हो जाएगा.
इसके साथ ही आपके पास एड्रेस प्रूफ होना चाहिए. एड्रेस प्रूफ के तौर पर किसान राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी या फिर कोई बिल लगा सकते हैं. इसके साथ ही पैन कार्ड भी जरूरी होता है.
इसके साथ ही किसानों के पास जमीन से जुड़े दस्तावेज भी होना जरूरी होते हैं. आवेदन के दौरान इनकी फोटोकाॅपी को भी साथ में जमा किया जाता है. इसके साथ ही पासपोर्ट फोटो भी जरूरी होती है.