घर बैठे-बैठे गंवा देंगे लाखों रुपये, अगर स्कैमर्स के जॉब वाले इस मैसेज के झांसे में आए
बहुत से लोगों को साइबर ठग जाॅब का लालच देकर भी ठगने की कोशिश कर रहे हैं. इसमें ठग लोगों को उनके फोन नंबर पर, व्हाट्सएप नंबर पर या फिर ईमेल पर जॉब दिलाने के लिए मैसेज करते हैं. और लोगों के साथ ठगी कर देते हैं.
पिछले कुछ समय से इस तरह की बहुत सी घटनाएं देखने को मिल रहे हैं. इस स्कैम में ठग घर बैठे काम करने के लिए अच्छी सैलरी देने का झूठा दावा करते हैं. और लोग ठगों के इस दावे में आ जाते हैं. और अपने पैसे गंवा देते हैं.
और यह पूरी प्रक्रिया इस तरह से होती है कि लोगों को भनक भी नहीं लगती कि उनके साथ ठगी की जा रही है. इसमें ठग नौकरी दिलाने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज के नाम पर लोगों से पैसे मांगते हैं.
लोग नौकरी पाने के लिए ठगों को पैसे ट्रांसफर करते थे. इसके बाद वह और प्रक्रियाओं के नाम पर पैसे जमा करवाते हैं. कुछ समय बाद ही वह पूरी तरह से संपर्क तोड़ देते हैं. और पैसे लेकर गायब हो जाते हैं. कई लोगों के इस तरह लाखों रुपये फंस चुके हैं.
अगर आपके पास इस तरह का कोई नौकरी दिलाने का या पार्ट टाइम जॉब दिलाने का मैसेज, मेल आता है. तो आपको उसे बारे में अच्छे से तहकीकात करनी जरूरी है. लेकिन अगर आपसे पैसों की मांग की जाती है. तो आपको बिल्कुल नहीं देने हैं. क्योंकि यह फ्रॉड का सबसे पहला स्टेप होता है.
अगर आपके पास इस तरह का कोई नौकरी दिलाने का या पार्ट टाइम जॉब दिलाने का मैसेज, मेल आता है. तो आपको उसे बारे में अच्छे से तहकीकात करनी जरूरी है. लेकिन अगर आपसे पैसों की मांग की जाती है. तो आपको बिल्कुल नहीं देने हैं. क्योंकि यह फ्रॉड का सबसे पहला स्टेप होता है.