18 कैरेट की ज्वैलरी 22 कैरेट बताकर बेच रहे सुनार, ऐसे ठगों से कैसे बचें?
कुछ दुकानदार ग्राहकों को लुभाने के लिए 18 कैरेट का सोना 22 कैरेट बताकर बेच देते हैं. ऐसे में हमेशा सावधान रहना जरूरी है. जिससे आपका सुनार आपके साथ धोखाधड़ी न कर पाए और आपका पैसा यूं ही बेकार न चला जाए.
ज्वैलरी में कैरेट सोने की शुद्धता बताता है. 24 कैरेट शुद्ध सोना होता है. 22 कैरेट और 18 कैरेट में थोड़ी मिलावट होती है. अगर दुकानदार आपको असली कैरेट नहीं बताता. तो आप ज्यादा पैसे देकर कम शुद्ध सोना खरीद लेते हैं. जो कि गलत है.
इसलिए इससे बचने के लिए हमेशा ज्वैलरी खरीदते समय उसका सर्टिफिकेट जरूर लें. BIS या IGI का सर्टिफिकेट सोने की शुद्धता दिखाता है. बिना सर्टिफिकेट के ज्वैलरी खरीदना रिस्क भरा होता है. इसलिए ऐसा करने से बिल्कुल बचें.
और सुनार चुनते समय भरोसेमंद और जाने-माने स्टोर से ही खरीदारी करें. नए या अनजान दुकानदार से सीधे खरीदना सुरक्षित नहीं है. कोई सुनार लुभावने ऑफर दे तो समझ जाए वह मिलावटी सोना बेच रहा हो सकता है. आप ऑनलाइन रिव्यू देखकर भा जानकारी ले सकते हैं.
कोई भी महंगी ज्वैलरी लेने से पहले कैरेट टेस्ट कराना जरूरी है. इससे पता चलता है कि सोने की शुद्धता सही है या दुकानदार आपको धोखा दे रहा है. इसलिए जब भी आप कोई मंहगी ज्लैवरी लें तो उसका कैरेट टेस्ट जरूर करवाएं.
ज्वैलरी खरीदने से पहले आप अलग-अलग ज्वैलरी शॉप पर जाकर के कीमत के बारे में पता कर सकते हैं. कोई अगर कम कीमत पर ऑफर दे तो तुरंत उस पर भरोसा मत करें इसका मतलब है कि मिलावटी सोना दे सकता है. इसलिए उसी दुकानदार से सोना खरीदें जो आपको खरीदारी पर सर्टिफिकेट भी देता है. जिससे आगे चलकर कोई दिक्कत न हो.