क्या आधार कार्ड की तरह होगा Pan 2.0 का इस्तेमाल? बड़े काम का है यह अपडेट
आधार कार्ड भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला दस्तावेज है. स्कूल-काॅलेज में एडमिशन लेने से लेकर योजनाओं में लाभ लेने तक में इसका इस्तेमाल होता है. इसके अलावा पैन कार्ड भी एक बहुत अहम दस्तावेज है.
बिना पैन कार्ड के आपके बहुत से काम अटक सकते हैं. जिसमें बैंकिग से लेकर इनकम टैक्स रिटर्न जैसे जरूरी काम नहीं हो पाते. इन सभी कामों के लिए आपके पास पैन कार्ड होना बहुत जरूरी है. इनकम टैक्स विभाग भारत में पैन कार्ड जारी करता है.
इसके लिए किसी तरह की कोई ऐज लिमिट तय नहीं की गई है. कोई भी आधार कार्ड की तरह पैन कार्ड के लिए भी आवेदन दे सकता है. पैन कार्ड भी आधार कार्ड की तरह एक ही बार जारी किया जाता है. किसी पास अगर दो पैन कार्ड है तो ऐसे में कार्रवाई हो सकती है.
हाल ही भारत सरकार ने पैन 2.0 लाॅन्च किया है. इसके तहत सरकार ने पैन कार्ड का प्रारूप बदल दिया है. अब आधार कार्ड ही तरह ही पैन 2.0 के तहत जारी होने वाले पैन कार्ड में क्यूआर कोड होगा. जिसमें आघार कार्ड की तरह ही जानकारी है.
कई लोगों के मन में यह सवाल भी आता है कि क्या पैन 2.0 के तहत जारी होने वाले पैन कार्ड आधार कार्ड की तरह ही होगा. तो बता दें पैन कार्ड का नंबर पहले की तरह ही होगा. इसमें अल्फान्यूमेरिक नंबर 10 ही होंगे. लेकिन इसमें क्यूआर कोड एडिशनल होगा.
क्यूआर होने के चलते यह आधार कार्ड की तरह ही हो जाएगा. जैसे आधार कार्ड का क्यूआर कोड इस्तेमाल करके जानकारी फेच की जाती है. ठीक उसी तरह पैन 2.0 के तहत जारी होने वाले पैन कार्ड की जानकारी फेच की जा सकेगी.