IRCTC करावाएगा तिरुपति बालाजी के दर्शन, मात्र इतने रुपये होंगे खर्च
दक्षिण भारत का तिरुपति बालाजी मंदिर पूरे भारत में काफी प्रसिद्ध है. और यहां भारत भर से बल्कि विदेशों से भी काफी लोग आते हैं.
आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में तिरुमला शहर में तिरुपति बालाजी का मंदिर बना हुआ है. मंदिर में भगवान विष्णु के भगवान वेंकटेश्वर रूप की पूजा की जाती है.
अगर आप भी तिरुपति बालाजी मंदिर जाने के विचार में है तो फिर आईआरसीटीसी लाया है आपके लिए एक बेहतरीन ऑफर.
आईआरसीटीसी के स्टोर पैकेज का नाम है BLISSFULL TRIPATI. इसका पैकेज कोड है WMA17. आईआरसीटीसी का टूर फ्लाइट टूर है.
यह टूर एक रात और दो दिनों का है. 31 अगस्त 2024 को यह टूर मुंबई से शुरू होगा. अगर आप अकेले इस टूर पर जाना चाहते हैं तो आपको 17700 रुपये चुकाने होंगे.
अगर आप दो लोगों के साथ इस टूर पर जा रहे हैं तो 15900 प्रति व्यक्ति, वहीं तीन लोगों के साथ 15800 रुपये प्रति व्यक्ति चुकाने होंगे. टूर की ज्यादा जानकारी के लिए आप https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WMA17 पर विजिट कर सकते हैं.