IRCTC Tour Package: IRCTC लेकर आया ऊटी घूमने का सस्ता पैकेज, यहां के हिल स्टेशन से दिखेंगे ऐसे खूबसूरत नजारे
आईआरसीटीसी (IRCTC) की तरफ से यात्रियों के लिए टूर पैकेज दिया जाता है. जिसके तहत IRCTC धार्मिक स्थल, हील स्टेशन और अलग-अलग जगहों की यात्रा कराता है. इसी के तहत IRCTC चेन्नई से ऊटी के टूर के लिए यात्रियों को आमंत्रित कर रही है.
ऊटी को उधगमंडलम के नाम से भी जाना जाता है. यहां घूमने के लिए एक से बढ़कर एक प्राकृतिक दृश्य हैं. यह भारत के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है. यह नीलगिरि जिले में स्थित है. निलगिरि का अर्थ है नीला पर्वत जहां बारी मात्रा में लोग पिकनीक मनाने जाता हैं.
यहां का पर्वत ट्रेन यात्रा पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. आईआरसीटीसी का यह पैकेज 4 नाइट और 5 दिन का है. इस पैकेज का नाम ऊटी टू मुदुमलाई है. पहले दिन निलगिरी एक्सप्रेस (12671) यात्रियों को लेकर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से रात 9.05 बजे निकलेगी.
यह ट्रेन सुबह 06.15 बजे मेट्टुपालयम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. यहां से सड़क रूट से ऊटी में होटल में चेक इन किया जाएगा. यहां से डोड्डाबेट्टा पीक, टी म्यूजिम, ऊटी झील, बोटेनिकल गार्डन घू्माया जाएगा. इसके बाद वापस यात्री रात में होटल में रुकेंगे.
इसके साथ ही अगले दिन मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में हाथी का कैंप, जंगल राइड घूमने के बाद वापस ऊटी होटल में यात्री रुकेंगे. आईआरसीटीसी के पैकेज अनुसार मुदुमलाई सफारी का चार्ज यात्री खुद देंगे. आईआरसीटीसी के इस पैकेज के तहत ट्रेवल इंश्योरेंस, ऊटी में दो रात ठहरने से लेकर कई सुविधाएं दे रहा है.
इस पैकेज से जुड़ी सभी तरह की जानकारी IRCTC ने अपनी वेबसाइट पर डाली है. इस पैकेज की स्टर्टिंग बुकिंग 7900 रुपये से होगी. IRCTC ने चेन्नई, बेंगलौर, कोच्चि, सिकंदराबाद के यात्रियों की बुकिंग के लिए अलग-अलग नंबर और ईमेल आईडी जारी किया है. इसके अलावा इस पैकेज और यात्रा को लेकर गाइडलाइन भी दिया गया है.