Tour Package: दोस्तों के साथ गोवा घूमने का बना रहे हैं प्लान तो IRCTC के सस्ते टूर पैकेज में कराएं बुकिंग, जानें डिटेल्स
Goa Tour Package: हर साल करोड़ों की संख्या में सैलानी गोवा में हॉलिडे मनाने जाते हैं. अगर आप भी अपने परिवार या दोस्तों के साथ यहां जाने का प्लान बना रहे हैं तो इंडियन रेलवे आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है.(PC: Freepik)
यह टूर बिहार का राजधानी पटना से शुरू होगा. इस पैकेज में आपको नॉर्थ और साउथ गोवा दोनों घूमने को मिलेगा.(PC: Freepik)
यह पैकेज 4 दिन और 4 रात का है. यह टूर एक फ्लाइट टूर है जिसमें आपको फ्लाइट से पटना से गोवा जाने और आने दोनों के लिए ही टिकट की सुविधा मिलेगी.(PC: Freepik)
यह पैकेज 4 दिन और 4 रात का है. यह टूर एक फ्लाइट टूर है जिसमें आपको फ्लाइट से पटना से गोवा जाने और आने दोनों के लिए ही टिकट की सुविधा मिलेगी.(PC: Freepik)
आपको हर जगह यात्रा करने के लिए बस या टूरिस्ट व्हीकल की सुविधा मिलेगी.(PC: Freepik)
इस टूर पैकेज में आपको अकेले यात्रा करने पर 33,740 रुपये, दो लोगों को 28,180 और तीन लोगों के यात्रा करने पर 27,810 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना पड़ेगा.(PC: Freepik)