IRCTC Tour: कम पैसों में करें अंडमान निकोबार की सैर, आईआरसीटीसी लाई ये जबरदस्त टूर पैकेज
Andaman Tour: अगर आप कोलकाता से अंडमान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी अपने लिए एक स्पेशल प्लान लेकर आया है.
इस पैकेज के जरिए आप 12 अगस्त से लेकर 16 सितंबर के बीच अंडमान घूमने का प्लान बना सकते हैं. यह पैकेज पूरे 6 दिन और 5 रात का है.
इसमें आप फ्लाइट के जरिए कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर जाने और आने की टिकट की सुविधा मिलेगी.
इसमें आपको पोर्ट ब्लेयर के साथ-साथ Havelock और Neil Island घूमने का भी मौका मिलेगा.
कुल 6 दिन और 5 रातो में आपको हर जगह रात में रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही हर जगह जाने के लिए टूरिस्ट बस की भी फैसिलिटी मिलेगी.
इसके साथ ही टूरिस्ट को पोर्ट ब्लेयर Havelock और Neil द्वीप पर लग्जरी क्रूज की सुविधा भी मिलेगी.
सभी यात्रियों को IRCTC की तरफ से ट्रैवल इंश्योरेंस का भी लाभ मिलेगा. अगर इस टूर पर आप अकेले जाते हैं तो आपको 53,400, दो लोगों को प्रति व्यक्ति 40,900 रुपये और तीन लोगों को 39,600 रुपये का शुल्क देना पड़ा है.