दिवाली पर बेटी के लिए करें इस स्कीम में निवेश, भविष्य के लिए नहीं करनी होगी फिर कोई चिंता
ताकि बड़े होकर वह अपने लिए कुछ अच्छा कर सके. कोई बढ़िया सी जाॅब कर सकें. या बिजनेस कर सकें. मां-बाप बच्चों को पैरों पर खड़ा करने के लिए उनके लिए जमा पूंजी भी इकट्ठी करते रहते हैं. जो आगे चलकर बच्चों के काम आती हैं.
वहीं खास तौर पर बेटियों के लिए माता-पिता बेटों से ज्यादा चिंता करते हैं. क्योंकि न सिर्फ उन्हें पढ़ा लिखा कर किसी काबिल बनाना होता है. बल्कि उनकी शादी भी करनी होती है. मां-बाप बेटी के बचपन से ही प्लानिंग करके चलते हैं.
अगर आप भी अपनी बेटी का भविष्य सिक्योर करना चाहते हैं. तो इस दिवाली आप उनके लिए इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. जिससे आपको बेटी के बड़े होने के बाद उसकी पढ़ाई के लिए और उसकी शादी के लिए खर्च की चिंता नहीं करनी होगी.
सरकार ने साल 2015 में बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की है. इस योजना में निवेश करने पर बेटियों के लिए अच्छा खासा फंड जमा किया जा सकता है. सरकार इसी योजना में 8.2% की ब्याज दर से ब्याज देती है.
सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने पर माता-पिता को अपनी बेटी के नाम पर 15 सालों के लिए निवेश करना होता है. जिसमें 6 साल तक का लाॅक इन पीरियड होता है. स्कीम में मैच्योरिटी की उम्र 21 साल है. लेकिन बेटी के 18 साल होने के बाद मैच्योरिटी की 50 फीसदी रकम निकाली जा सकती है.
सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने के लिए आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक जा सकते हैं. वहां कुछ जरूरी दस्तावेजों के साथ अपनी बेटी के नाम पर इस दिवाली यह खाता खोलकर निवेश शुरू कर सकते हैं.