दिवाली पर इन योजनाओं में मिलेगा दोगुना फायदा, जान लीजिए नाम
दिवाली पर बहुत से लोग अलग-अलग जगह पर निवेश भी करते हैं. फिलहाल मार्केट में कई ऐसी योजानाएं हैं. जिनमें निवेश करने पर लोगों को काफी फायदा होता है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ योजनाओं के बारे में बताएंगे. जिनमें निवेश करने पर आपको दोगुना फायदा हो सकता है.
अगर आप अपनी बेटियों के लिए पैसे इकट्ठे करना चाहते हैं और उनके भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं तो इस दिवाली आप सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर सकते हैं इस योजना में निवेश करने पर आपको 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर मिल रही है. 10 साल से कम उम्र की दो बेटियों के खाते इस योजना में खुलवा सकते हैं.
इस दिवाली आप म्युचुअल फंड्स में भी निवेश कर सकते हैं. दिवाली बहुत सी म्युचुअल फंड्स कंपनियां और ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म दिवाली के मौके पर निवेशकों को इन्वेस्टमेंट करने पर बहुत से अच्छे ऑफर्स भी देते हैं. तो उसके साथ ही म्युचुअल फंड्स में निवेश करने पर आपको अच्छा रिटर्न भी मिलता है.
दिवाली के मौके पर बैंक में कर सकते हैं एफडी. आप बहुत से बैंक भी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए दिवाली पर इन्वेस्टमेंट के लिए कई अच्छे ऑफर देते हैं जिनसे आपको फायदा हो सकता है. तो वहीं एफडी में भी आपको निवेश पर 7 प्रतिशत से ज्यादा की ब्याज दर मिलती है. जिसमें अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
दिवाली के इस मौके पर आप पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में भी निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको हर महीने ब्याज मिलता है. फिलहाल बात की जाए तो स्कीम में 7.4 प्रतिशत की ब्याज दर से ब्याज दिया जा रहा है.
इस दिवाली अगर आप चाहें तो गोल्ड में भी निवेश कर सकते हैं. गोल्ड में निवेश भी आपको अच्छा खासा रिटर्न दिला सकता है. इसके अलावा अगर आप चाहें तो प्रॉपर्टी में भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. वहां भी आपको डबल फायदा हो सकता है.