ट्रेन के टिकट पर चुपचाप बढ़ा दिया गया इंश्योरेंस का पैसा, जानें अब कितना लग रहा है चार्ज
भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है. रोजाना तकरीबन 3 करोड़ यात्री भारतीय रेलवे से सफर करते हैं.
साल दर साल भारतीय रेलवे आधुनिकता की ओर बढ़ती जा रही है. अब न सिर्फ रेलवे स्टेशनों में बेहतरी कर रहा है बल्कि बाकी सुविधाओं को भी बेहतर बना रहा है.
भारतीय रेलवे में अब सुपरफास्ट ट्रेनों मेें भी काफी इजाफा हुआ है. देश के कई व्यस्ततम रूटों पर अब सुपरफास्ट ट्रेनें चल रही हैं.
भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों को बेहद कम कीमत पर टिकट बुक करते वक्त इंश्योरेंस भी मुहैया करवाया जाता है. लेकिन हाल ही में इंश्योरेंस की दर में इजाफा किया गया है.
लेकिन इसमें इतनी बढ़ोतरी की गई है. जो कोई भी आम यात्री देने में हिचकिचाएगा नहीं. रेलवे द्वारा इंश्योरेंस की कीमत में 10 पैसों का इजाफा किया गया है.
पहले रेलवे की टिकट बुक करते वक्त 0.35 रुपये यानी 35 पैसे इंश्योरेंस के तौर पर चार्ज किए जाते थे. तो वहीं अब यह 0.45 रुपये यानी 45 पैसे हो गए हैं.