Confirm Ticket Booking: रेलवे का ये कोटा आपको दिलाएगा 100 फीसदी तक कंफर्म टिकट, जानें कैसे उठाएं लाभ
रेलवे तत्काल के अलावा प्रीमियम तत्काल कोटा कंफर्म टिकट बुक करने के लिए पेश करता है. हालांकि ये आसान प्रॉसेस नहीं है.
इसके अलावा, एक और कोटा है, जिसमें 100 फीसदी तक कंफर्म टिकट मिलने का चांस रहता है. यह कोटा एचओ है. इसे हेड क्वार्टर या हाई ऑफिशियल कोटा भी कहा जाता है. साथ ही इसे इमरजेंसी और वीआईपी कोटा भी कह सकते हैं.
इस कोटे का उपयोग टिकट बुकिंग के दौरान नहीं किया जाता है. पहले वेटिंग टिकट लेना होता है. इसके बाद इस कोटे के तहत कंफर्म की जाती है.
यह इमरजेंसी में यात्रा करने वाले या फिर वीआईपी लोगों के लिए होता है. वीआईपी लोगों को इसके तहत सुविधा दी जाती है, लेकिन कुछ खास परिस्थिति में आम लोगों को सुविधा दी जाती है.
आम आदमी भी एचओ कोटे के तहत कंफर्म टिकट की बुकिंग करा सकता है. हालांकि इसके लिए उसे इमरजेंसी जैसा कुछ दिखाना होगा, जिसके लिए आपको दस्तावेज पेश करना होगा.
इसके बाद आवेदन पत्र भरना होगा और इसे वेरिफाई भी करवाना होगा. अगर सब ठीक रहा तो कंफर्म टिकट जारी किया जाएगा.