Indian Railways: ये नंबर बताएगा कब बना ट्रेन का कोच, AC-स्लीपर या जनरल कौन सी है बोगी
भारतीय रेलवे हर दिन लाखों से करोड़ की संख्या में लोग सफर करते हैं. आपने भी कभी न कभी रेलवे से सफर किया ही होगा. ऐसे में क्या आपने ट्रेन कोच नंबर पर गौर किया है.
ट्रेन का कोच नंबर आपको ये जानकारी देता है कि यह बोगी कब बनी थी और ये किस क्लास की बोगी है. यह स्लीपर से लेकर जनरल, एसी और चेयरयान बोगी की भी जानकारी देता है.
मान लीजिए अगर किसी बोगी का नंबर 08437 है तो पहला दो नंबर बताएगा कि ये किस साल में बना है. जैसे 08 बताता है कि ये 2008 में बना है. वहीं बाकी के तीन अंक 437 बताएगा कि यह किस कैटेगरी का बोगी है.
अगर 1 से 100 के बीच सिर्फ एसी बोगी के लिए यूज किया जाता है. 200 से 400 के बीच का नंबर स्लीपर कोच की जानकारी देता है.
अगर 400 से 600 के बीच नंबर है तो वह जनरल कोच के बारे में जानकारी देता है. इसके अलावा, 600 से 800 के बीच का नंबर लगेज के बारे में बताता है.
अगर 800 से ज्यादा है तो वह पेट्री कोच के बारे में बताता है. इसी तरह चेयरयान के लिए अलग नंबर होता है.