Indian Railway: शादी या ट्रिप के लिए ऐसे बुक करें रेलवे का पूरा डिब्बा, आसानी से हो जाएगा काम!
Indian Railway Coach Booking: शादी या किसी ट्रिप के लिए बड़े परिवार को एक साथ ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सामान छूटने की टेंशन के साथ ही खर्च की भी चिंता रहती है.
डेस्टिनेशन वेडिंग या कहीं घूमने जाने के लिए आप ट्रेन में पूरा एक कोच रिजर्व करवा सकते हैं. इसके लिए IRCTC फुल टैरिफ रेट या FTR सर्विस प्रदान करता है जिसके द्वारा आप पूरे कोच या ट्रेन तक को रिजर्व करवा सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले https://www.ftr.irctc.co.in/ftr/ की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें. यहां आपको सबसे पहले यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करना होगा.
इसके बाद आपको यहां कोच या पूरी ट्रेन को बुक करने का विकल्प मिलेगा. इसमें से आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी एक विकल्प को चुनें. इसके बाद आगे आपको डिटेल्स जैसे यात्रा की डेट, कोच टाइप आदि.
इसके बाद आपके सामने पेमेंट का पेज खुलेगा जहां आप पेमेंट कर दें. इसके बाद आपके कोच या ट्रेन की बुकिंग हो जाएगी.
पूरे ट्रेन या किसी एक कोच की बुकिंग करना से पहले इससे संबंधित जरूरी नियमों के बारे में भी जान लें. आप अपने पूरे परिवार या ग्रुप के लिए एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, एसी 2 कम 3 टियर, एसी चेयर कार, स्लीपर जैसे किसी भी क्लास में बुकिंग करवा सकते हैं.
रेलवे के रूल्स के मुताबिक अगर आप पूरे कोच को बुक कर रहे हैं तो आपको कुल किराये से 30 से 35 फीसदी ज्यादा किराया देना होगा. इसके साथ ही आपको सिक्योरिटी राशि भी जमा करनी होगी जो यात्रा के बाद वापस लौटा दी जाएगी.
सिर्फ एक कोच बुक करने के लिए आपको 50,000 रुपये तक का राशि देनी होगी. वहीं पूरी ट्रेन को बुक करने के लिए आपको 9 लाख रुपये तक देने पड़ सकते हैं. यह बुकिंग आप यात्रा से 30 दिन से लेकर 6 महीने पहले तक कर सकते हैं. अगर आपका ट्रिप रद्द हो जाता है तो आप बुकिंग कैंसिल भी कर सकते हैं.