ट्रेन में थर्ड एसी से भी सस्ता होता है इस एयरकंडीशंड स्लीपर कोच का किराया, जानें इसमें सीट कैसे करते हैं बुक?
जिनमें बहुत से लोगों को लगता है कि थर्ड एसी कोच ट्रेन में सबसे सस्ता एसी कोच होता है. लेकिन आपको बता दें ऐसा नहीं है. बल्कि एक ट्रेन में एक और एसी कोच होता है. जो थर्ड एसी से भी सस्ता होता है.
इस कोच को एसी 3E यानी थर्ड एसी इकोनॉमी कोच कहते हैं. इसकी टिकट की कीमत थर्ड एसी कोच के मुकाबले कम होती है. हालांकि इसमें कुछ सुविधाएं थर्ड एसी कोच से अलग होते हैं.
थर्ड एसी कोच और थर्ड एसी इकोनॉमी कोच की टिकट कीमत में बात की जाए तो 6-7 प्रतिशत तक कम होती है. साल 2021 में भारत में ट्रेनों में थर्ड एसी इकोनॉमी कोच की सुविधा दिया जाना शुरू किया है.
इसमें सुविधा की बात की जाए तो थर्ड एसी कोच में बर्थ कम होती है. तो वहीं थर्ड एसी इकोनॉमी कोच में बर्थ ज्यादा होती है. थर्ड एसी कोच में 72 बर्थ होती है. वहीं थर्ड एसी इकोनॉमी कोच में 83 बर्थ होती है.
थर्ड एसी इकोनॉमी कोच में साइड में भी मिडिल बर्थ दी जाती है. जो कि थर्ड एसी कोच में नहीं होती है. आपको बता दें यह सुविधा हर ट्रेन में नहीं होती है. सिर्फ चुनिंदा ट्रेनों में ही यह सुविधा मिलती है.
अगर आप थर्ड एसी इकोनॉमी में टिकट बुक करना चाहते हैं. तो आप ऑनलाइन आईआरसीटीसी की आधिकारिक बेवसाइट या फिर रेलवे के काउंटर पर जाकर अपनी टिकट बुक करवा सकते हैं.