ट्रेनों के डिब्बों में हमेशा एक लाल खिड़की क्यों लगी होती है?
भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है. भारत में रोजाना हजारों की संख्या में ट्रेनें पटरियों पर दौड़ती है.
इनमें से कई ट्रेनें पैसेंजर ट्रेनें होती हैं. जो यात्रियों के लिए चलाई जाती है. तो वहीं सामान ले जाने का काम करती हैं जिन्हें मालगाड़ी कहा जाता है.
पैसेंजर ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कुछ सुविधाएं दी गई होती हैं. जो इमरजेंसी स्थिति में काम आती हैं.
अगर आपने ट्रेन में सफर किया होगा तो अपने ट्रेन के डिब्बों में एक लाल खिड़की जरूर देखी होगी. बहुत से लोगों को उसे लाल खिड़की का मतलब नहीं पता होता.
आपको बता दें ट्रेन के डिब्बों में लगी लाल खिड़की ट्रेन की इमरजेंसी विंडो होती है. उसे खिड़की में लोहे की राॅड नहीं लगीं होती.
इस वजह से अगर ट्रेन में कोई आपातकाल की स्थिति पैदा होती है. तो उस खिड़की को आसानी से पूरा खोला जा सकता है. उसमें से समान और इंसान दोनों ही आसानी से बाहर निकालें जा सकते हैं.