48 हजार से ज्यादा आता है बिजली का बिल तो नहीं मिलेगी पेंशन, इस राज्य की सरकार ने कर ली पूरी तैयारी
खबर है कि अब सालाना 48 हजार रुपये से ज्यादा बिजली बिल भरने वालों को पेंशन योजना से बाहर किया जा सकता है.
सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने राजस्थान के लाखों पेंशनधारकों जैसे एकल नारी, बुजुर्ग और विशेष योग्यजन की पेंशन रोकने की तैयारी कर ली है.
इसके लिए बकायदा प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री कार्यालय में भेज दिया गया है. अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो राजस्थान के लाखों पेंशनधारियों को झटका लग सकता है.
विभाग ने जो रिपोर्ट भेजी है उस हिसाब से अगर कोई पेंशनधारी सालाना 48 हजार या उससे ज्यादा बिजली का बिल भर रहा है तो उसकी पेंशन रोकी जा सकती है.
इसके अलावा सालाना 24 हजार लाइट का बिल भरने वाले पेंशनधारियों को लेकर भी सरकार ने विभाग से सुझाव मांगा है.
हालांकि अगर संबंधित विभाग के मंत्री अविनाश गहलोत की मानें तो उनका कहना है कि पेंशन गरीब लोगों के लिए है. फिलहाल हम विचार कर रहे हैं, सीएमओ से भी सुझाव मांगा गया है. हम अधिक पात्र लोगों को इसमें जोड़ना चाहते हैं.