भारत में साल 2024 में बढ़ेगी गोल्ड की डिमांड, जानिए क्या है इसके पीछे कारण
भारत में शादी और अन्य कार्यक्रमों में महिलाएं सोने से लदी हुई होती हैं. लेकिन आज कल लोग सोने में खूब निवेश भी कर रहे हैं. निवेश की नजर से भी गोल्ड लोगों को आजकल खूब रास आ रहा है.
सोने को लेकर अंतर्राष्ट्रीय बाजार से एक बड़ी खबर आई है. भारत में सोने की मांग में बढ़ोतरी होने वाली है. पिछले चार सालों से जहां भारत में सोने की मांग कम थी. वहीं साल 2024 में यह बढ़ने वाली है.
इसके लिए वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल यानी WGC ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि साल 2023 में भारत में सोने की मांग 745.7 टन थी. जो पिछले साल की तुलना में 3 फीसद कम है.
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के भारत में मैनेजिंग डायरेक्टर सोमासुंदरम पी आर ने बताया कि साल 2024 की दूसरी छमाही में सोने की खरीदारी में तेजी आने की उम्मीद है. इसके पीछे उन्होंने अच्छे मानसून को वजह बताया है. इसके साथ ही आम चुनाव भी इसके लिए एक कारण बताया गया है.
इसके साथ ही सोमासुंदरम पी आर ने कहा कि आर्थिक ग्रोथ और लोगों की कमाई ज्यादा होने से सोने की मांग में तेजी आने की उम्मीद है.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रमुख केंद्रीय बैंकों से इस साल की दूसरी छमाही में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है. जिस वजह से भी सोने की मांग में बढ़ोतरी हो सकती है.