आपके खाली प्लॉट में कूड़ा फेंकते हैं पड़ोसी, कहां कर सकते हैं शिकायत
आप भले उन्हें चाहे मना करो लेकिन कुछ दिन बाद वही हाल. ऐसे पड़ोसी न सिर्फ गंदगी फैलाते है. बल्कि झगड़े की वजह भी बन जाते है. लोग सोचते हैं बातचीत से इस तरह के मसले हल हो जाए तो ही बेहतर है. लेकिन कई बार बात बहुत बढ़ जाती है.
लेकिन ऐसे मामलों में आपको सीधे लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहिए. कम से कम एक-दो बार शांति से बात करके देख लेना चाहिए कई बार ऐसे भी मामला सुलझ जाता है. लेकिन अगर बात करने के बाद भी वही रवैया जारी रहे. तो फिर स्ट्रिक्ट एक्सन लेना ज़रूरी हो जाता है.
अगर बार-बार मना करने के बावजूद आपका पड़ोसी नहीं मानता. तो आप स्थानीय नगर निगम या नगरपालिका से शिकायत कर सकते हैं. हर शहर में सफाई और अवैध कचरा फेंकने की समस्या से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर और पोर्टल होते हैं.
आप वहां शिकायत दर्ज करके कार्रवाई की मांग कर सकते हैं और अधिकारी मौके पर आकर स्थिति का जायज़ा ले सकते हैं. इसके अलावा आजकल कई राज्यों में स्वच्छता ऐप या नगर निगम की वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने की भी सुविधा है.
आपको बस फोटो खींचना है, लोकेशन देनी और शिकायत सबमिट कर देनी है. ऐसे मामलों में कूड़ा फेंकने वाले पर जुर्माना भी लग सकता है. तो इसके साथ ही नगर निकाय आपके प्लॉट की नियमित सफाई की व्यवस्था कर सकता है.
कई बार ऐसे मामले सिर्फ सफाई तक सीमित नहीं रहता. बल्कि झगड़े या पुलिस कंप्लेंट तक जा सकते हैं. अगर पड़ोसी लगातार परेशान कर रहे हैं और बात ज्यादा बढ़ रही है. तो आप लोकल थाने या एसडीएम ऑफिस में लिखित शिकायत दे सकते हैं.