कार में आग लग जाए तो सबसे पहले करें ये काम, बच सकती है आपकी जान
ऐसी घटना होती है चलती हुई कार में आग लग जाना. लोग अपने सफ़र पर जा रहे होते हैं अचानक शॉर्ट सर्किट या किसी और करण के चलते कार आग पकड़ लेती है. ऐसे में स्थिति बेहद भयानक हो जाती है.
आज हम आपको बताएंगे अगर आप कहीं कार से जा रहे हैं. और आपके साथ कार में आग लगने की ऐसी घटना हो जाती है. तो फिर आपको सबसे पहले क्या करना चाहिए.
अगर आपकी चलती हुई कार में आग लग जाती है. तो फिर इससे आपकी कार का सिस्टम काम करना बंद कर देता है. फिर ना आप कार की खिड़कियां खोल पाते हैं और ना सेंट्रल लॉक.
अगर ऐसा कुछ होता है. तो सबसे पहले आप कार की चाबी निकालकर इंजन को बंद कर दें. ताकि कार में आग फैलने की संभावना थोड़ी कम हो जाए.
अगर आपकी गाड़ी के दरवाजे लॉक हो चुके हैं और खुल नहीं रहे हैं. तो फिर आप तुरंत शीशा तोड़ने का प्रयास करें और शीशा तोड़कर बाहर निकल आएं.
ऐसे मौके पर गलती से भी कर का बोनट ना खोलें. ऐसे में ब्लास्ट हो सकता है. कार से बाहर निकाल कर दूर चले जाएं. ताकि अगर कार ब्लास्ट होती है तो आप बच सकें.