ट्रेन से जानी है बारात और IRCTC पर नहीं कर पा रहे बुकिंग, जान लीजिए रेलवे का नियम
ऐसे में भारतीय रेल से आपने यात्रा तो कई बार की होगी. यात्रा करने के दौरान आपको टिकट बुक करना होता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आप पूरी एक ट्रेन भी बुक कर सकते हैं.
जी हां, बारात अगर दूर जानी हो और लोग भी ज्यादा हों तो भारतीय रेल अपने ग्राहकों को पूरी ट्रेन भी मुहैया कराती है. इसके लिए आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करनी होती है.
जी हां, डेस्टिनेशन वेडिंग या कहीं घूमने जाने के लिए आप ट्रेन में पूरा एक कोच रिजर्व करवा सकते हैं. इसके लिए IRCTC फुल टैरिफ रेट या FTR सर्विस प्रदान करता है जिसके द्वारा आप पूरे कोच या ट्रेन तक को रिजर्व करवा सकते हैं.
लेकिन कई बार लोग अधूरी जानकारी के साथ ट्रेन बुक करने निकल पड़ते हैं. ये बगैर जाने कि रेलवे ने इसके लिए भी कुछ नियम बनाए हुए हैं. अगर आपको भी बारात या फिर किसी और वजह से ट्रेन बुक करनी है और परेशानी आ रही है तो आपको रेलवे का यह नियम मालूम होना चाहिए.
आपको बता दें कि अगर आपको IRCTC के माध्यम से बुकिंग करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो आपको पता होना चाहिए कि आपके पैसेंजर्स की संख्या रेलवे के मुताबिक हो.
जी हां, ग्रुप बुकिंग या फिर 50 से ज्यादा लोगों के होने की सूरत में आप IRCTC से ऑनलाइन बुकिंग नहीं कर पाएंगे. ऐसे में आपको पूरा कोच या फिर ट्रेन के लिए ऑफलाइन ही संपर्क करना होगा.