महीनों से नहीं करवाया रिचार्ज और कंपनी वाले बार-बार करते हैं फोन, क्या बंद हो जाएगा सिम? जान लें नियम
कंपनियां लगातार ग्राहकों को रिचार्ज करवाने के लिए मैसेज और कॉल करती हैं. कई लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं और सोचते हैं कि बिना रिचार्ज करवाए भी उनका नंबर चलता रहेगा. लेकिन क्या ऐसा सच में होता है? यही सबसे बड़ा सवाल है.
लोगों की चिंता यह होती है कि अगर महीनों तक रिचार्ज नहीं करवाया गया. तो क्या उनका सिम कार्ड बंद हो जाएगा. अक्सर लोगों को इस बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है. और इस वजह से वह परेशान हो जाते हैं.इसलिए नियमों को जानना जरूरी है.
दरअसल में मोबाइल कंपनियां ग्राहकों के लिए कुछ तय समय सीमा रखती हैं. अगर इस समय सीमा तक रिचार्ज नहीं कराया गया तो आउटगोइंग कॉल्स बंद हो सकती हैं. यानी आप कॉल नहीं कर पाएंगे लेकिन रिसीव कर सकेंगे.
लेकिन अगर फिर भी लंबे समय तक आपने रिचार्ज नहीं करवाया. तो फिर इनकमिंग कॉल्स और मैसेज भी बंद कर दिए जाते हैं. इस दौरान कंपनी ग्राहक को बार-बार मैसेज और काॅल के जरिए रिमाइंडर भेजती है. ताकि वह अपना नंबर एक्टिव रख सकें.
भारत में टेलिकाॅम कंपनियों को लेकर नियमों के मुताबिक अगर लगातार 90 दिन तक आपने रिचार्ज नहीं करवाया. तो फिर कंपनी हक होता है कि वह आपके सिम कार्ड को बंद दे. ऐसे में आपका नंबर किसी और को अलॉट भी किया जा सकता है.
इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपका नंबर हमेशा एक्टिव रहे तो समय-समय पर रिचार्ज कराना बेहद जरूरी है. भले ही आप ज्यादा इस्तेमाल न करते हों. लेकिन अगर आप सबसे कम वाला रिचार्ज भी करते हैं.तब भी आपका नंबर चालू रहता है.