होली में घर जाने के लिए नहीं मिल रहा टिकट तो ये हैं बाकी के विकल्प
कई लोगों ने अपनी पहले से ही टिकट बुकिंग करवा ली है. तो कई लोग अभी भी टिकट बुक करने की जुगाड़ में लगे हुए हैं. लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल रही.
भारतीय रेलवे में होली के समय सीट मिल पाना बेहद टेढ़ी खीर होता है. इस दौरान करोड़ों लोग एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं. जिसके चलते लगभग सभी ट्रेनें फुल होती हैं.
अगर आप भी टिकट बुक कर रहे हैं और आपको टिकट नहीं मिल रहा. तो फिर ऐसे में आप और तरीके अपना सकते हैं. इसके लिए आप चाहे तो थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस तरीके से कंफर्म टिकट मिलने के चांस ज्यादा होते हैं. हालांकि इसके लिए आपको सामान्य से ज्यादा पैसे खर्चने पड़ सकते हैं.
सामान्य ट्रेन में जहां आपको हजार रुपये में टिकट मिल रही होगी. तो यहां यह करीब 1200 रुपये,1300 रुपये की हो सकती है. लेकिन इसमें कंफर्म टिकट मिलने के चांस है.
अभी टिकट बुक कर रहे हो तो आप इस बात का खास ख्याल रखें. कि आपके यहां इंटरनेट तेज स्पीड वाला होना चाहिए. अगर बीच में कनेक्शन टूटता है तो टिकट बुक नहीं हो पाएगी.