पोलिंग बूथ पर नहीं डालने दिया जा रहा वोट तो कहां कर सकते हैं शिकायत?
16 मार्च को इलेक्शन कमीशन द्वारा चुनावों की तरीकों का ऐलान किया गया था. जिसमें बताया गया था कि इस बार चुनाव सात चरणों में होंगे. जिसका पहला चरण 19 अप्रैल को होगा तो वहीं आखिरी चरण 1 जून को होगा.
चुनाव की तारीखों के ऐलान होते ही देश भर में आचार संहिता भी लागू हो गई है. यानी अब इलेक्शन का रिजल्ट आने तक राजनीतिक पार्टियों को खास नियमों का पालन करना होगा.
इलेक्शन के दौरान बहुत सारी तरह-तरह की घटनाएं भी देखने को मिलती रहती है. इस दौरान कई बार ऐसे केस भी सामने आए हैं कि मतदाताओं को वोट डालने से रोका गया है.
अगर आपके क्षेत्र में कोई आपको वोट डालने से रोक सकता रोकता है. या फिर आपके वोट डालने में बाधा पहुंचाई जा रही है. तो फिर आप उसकी शिकायत कर सकते हैं.
ऐसे मौकों पर इलेक्शन कमीशन से सीधे तौर पर शिकायत की जा सकती है. उसके लिए आप चाहें वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
या फिर आप इलेक्शन कमिशन की ऐप या आधिकारिक वेबसाइट के जरिए शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इलेक्शन कमीशन ऐसे लोगों पर तुरंत कार्रवाई करेगा.