फास्टैग नहीं कर रहा है काम तो भी दोगुना टैक्स देने की जरूरत नहीं, करना होगा बस ये काम
आप सभी गाड़ियों में फास्टैग लगे हुए होते हैं. जैसे ही गाड़ी टोल टैक्स पर पहुंचती है फास्टैग द्वारा उसका टोल कट जाता है.
अब सभी गाड़ियों में फास्टैग लगे हुए होते हैं. जैसे ही गाड़ी टोल टैक्स पर पहुंचती है फास्टैग द्वारा उसका टोल कट जाता है.
गाड़ी का फास्टैग काम नहीं कर रहा होता है. या फिर रिचार्ज नहीं होता. तो फिर आपको टोल टैक्स पर जाने के बाद दोगुने पैसे चुकाने पड़ते हैं.
आपका फास्टैग काम नहीं कर रहा. और आप दोगुने पैसे चुकाने से बचना चाहते हैं. तो फिर आपको यह तरकीब अपनानी होगी.
फास्टैग के बिना दोगुना टैक्स देने से बचने के लिए आपको प्रीपेड टच एंड को कार्ड की सर्विस का सहारा लेना होगा. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा इस कार्ड की सुविधा दी जा रही है.
इस कार्ड को खरीदने के लिए टोल प्लाजा पर पीओएस मशीन लगी होती हैं. आप वहां से खरीद करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.