क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का बना रहे हैं प्लान? पहले जान लें ये नियम वरना हो जाएगी मुसीबत
क्रेडिट कार्ड के कई फायदे हैं. क्रेडिट कार्ड यूजर्स को कई तरह के ऑफर्स, डिस्काउंट और रिवॉर्ड पॉइंट्स भी देता है, जिससे यूजर्स को कई बार खरीदारी सस्ती पड़ जाती है. वहीं कई क्रेडिट कार्ड फ्यूल खरीदने पर भी रिवॉर्ड प्वाइंट और कैशबैक ऑफर करते हैं.
क्रेडिट कार्ड जहां यूजर्स को खरीदारी की सहूलियत देते हैं तो आपकी जरा सी लापरवाही के कारण यह बड़ी मुसीबत का भी कारण बन सकता है. ऐसे में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बहुत ही सावधानी से करना चाहिए.
दरअसल, क्रेडिट कार्ड हमें सीधे ATM से कैश निकालने की सुविधा भी देते हैं. हालांकि, अगर आपने बिना नियमों को जाने क्रेडिट कार्ड से कैश निकाल लिया तो आपको लेने के देने पड़ सकते हैं और बाद में पछताना पड़ सकता है.
क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने की लिमिट आपके कार्ड के लिमिट के हिसाब से तय होती है. ज्यादातर बैंक क्रेडिट कार्ड की लिमिट के 20 से 40 फीसदी तक कैश निकालने की इजाजत देते हैं.
हालांकि, क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने के फायदे कम और नुकसान ज्यादा हैं. इसका फायदा सिर्फ इतना है कि यह इमरजेंसी में आपकी कैश की जरूरत को पूरा कर सकता है. यह बात बहुत कम लोगों को पता होती है कि क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर आपसे तगड़ा चार्ज वसूला जाता है.
क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर आपके सिबिल स्कोर पर भी असर पड़ता है. ऐसे में आप अगर बार-बार इससे कैश निकालते हैं तो सावधान हो जाइए. इसके अलावा कैश निकालने पर आपसे कई तरह के चार्ज वसूले जाते हैं.
आमतौर पर क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन अमाउंट का 2.5 से 3 फीसदी चार्ज आपसे अलग से वसूला जाता है. इसके अलावा कैश विड्रॉल पर ट्रांजेक्शन फीस भी लगती है. साथ ही कैश निकालने की तारीख से ही उस पर ब्याज लगना भी शुरू हो जाता है, जो मासिक आधा पर 2.5 से 3.5 फीसदी तक हो सकता है.