Aadhaar-SIM Card: एक आधार पर 658 सिम, कहीं आपका भी तो नहीं हुआ मिस यूज, ऐसे घर बैठें कर सकते हैं चेक!
हाल ही में एक खबर आई, जिसमें पता चला कि कि एक ही आधार कार्ड पर 658 मोबाइल नंबर चल रहे थे. इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया.
दरअसल आधार कार्ड से सिम/मोबाइल नंबर लेना आसान हो गया है, लेकिन इसका दुरुपयोग भी हो रहा है. ऐसे में संभव है कि आपके आधार कार्ड पर भी कोई और मोबाइल चला रहा हो.
ज्यादातर अपराध से जुड़े लोग ही इस तरह से मोबाइल नंबर निकालते हैं और यूज करते हैं. इस कारण अपनी सुरक्षा के लिए यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि आपके आधार कार्ड का दुरुपयोग नहीं हुआ हो.
https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ वेबसाइट पर विजिट करें.
अब आप अपना 10 अंकों वाला मोबाइल नंबर वहां डालें. मोबाइल नंबर डालने के बाद एक ओटीपी मिलेगा. अब आप मोबाइल नंबर और ओटीपी की मदद से वेबसाइट पर लॉग इन करें.
लॉग इन बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने उन सभी मोबाइल नंबरों की लिस्ट आ जाएगी, जो आपके आधार कार्ड पर लिए गए हैं. यहां आप चेक कर सकते हैं कि कौन सा आपने खुद लिया है और कौन सा नहीं.
अच्छी बात ये है कि आप इस तरह से चेक करने के बाद गलत नंबरों को बंद करा सकते हैं. इसके लिए आप ऑनलाइन भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.