3 किलोवॉट के सोलर पैनल पर कितनी सब्सिडी दे रही सरकार? जान लें फायदे की बात
सोलर पैनल का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह बिजली बिल को काफी कम कर देता है. तो गर्मियों में जब बिजली खपत बढ़ जाती है. तब भी इन पैनलों से सही कैपेसिटी में बिजली मिलती रहती है. इससे लंबे समय में अच्छी-खासी बचत होती है.
अगर आप पर्यावरण के नजरिए से देखें तो भी सोलर पैनल बेहद फायदेमंद हैं. यह बिजली उत्पादन के दौरान कार्बन उत्सर्जन नहीं करते. जिससे एयर पाॅल्यूशन कम होता है. इनके देखरेख का खर्च भी बहुत कम होता है. जिससे यह एक किफायती ऑप्शन साबित होते हैं.
सोलर पैनल लगाने के लिए शुरुआत में आपको निवेश करना होता है. अगर आप 3 किलोवॉट का सिस्टम लगवाने वाले हैं. तो इसमें ज्यादा खर्चा हो सकता है. लेकिन इस मुश्किल को कम करने के लिए सरकार भी लोगों को आर्थिक मदद देती है.
भारत सरकार की ओर से इस के लिए पीएम सूर्यघर बिजली मुफ्त बिजली योजना चलाती है. जिसके तहत घर की छत पर सोल पैनल लगवाने पर सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है. नार्मली लोग 3 किलोवॉट का सोलर पैनल लगवाते हैं.
3 किलोवॉट के सोलर पैनल पर सरकार उपभोक्ताओं को करीब 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी दे रही है. यह राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर होती है. सब्सिडी मिलने के बाद पैनल लगाने की कुल लागत काफी कम हो जाती है.
इस योजना का फायदा लेने के लिए उपभोक्ता योजने के आधिकारिक पोर्टल https://pmsuryaghar.gov.in/ पर जाकर आवेदन करना होता है. इसके बाद पैनल मान्यता प्राप्त विक्रेता से लगवाना जरूरी है. जैसे ही प्रोसेस पूरी हो जाएगी. वैसे ही सब्सिडी का पैसा आपके खाते में भेज दिया जाता है.