फास्टैग से एक दिन में कितने करोड़ रुपये का टैक्स वसूलती है सरकार?
फास्टैग इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है. यह सिस्टम रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी पर काम करता है. लगभग सभी सेंट्रलाइज्ड बैंकों द्वारा फास्टैग उपलब्ध कराया जाता है. जिससे आप ऑनलाइन टोल दे सकते हैं.
फास्टैग के आने से टोल की चोरी भी रुकी है. पहले लोग रुतबा दिखाकर, जुगाड़ लगाकर, जोड़-तोड़ कर के कई मौकों पर टोल टैक्स देने से बच जाते थे.
लेकिन अब फास्टैग के माध्यम से सीधे अकाउंट से पैसे कटते हैं और सीधे सरकार के खाते में जाते हैं. लेकिन कभी आपने सोचा है सरकार की फास्टैग से एक दिन की कमाई कितनी होती है.
अगर इस फाइनेंशियल ईयर की बात की जाए तो सरकार ने कुल दस महीनों में 53000 करोड़ रुपए से ज्यादा का टोल टैक्स इकट्ठा किया.
वहीं अगर महीने का औसत देखा जाए तो वह 5000 करोड़ से ज्यादा का है. फास्टैग की 1 दिन की कमाई देखें. तो वह करीब 170 करोड़ रुपए से ज्यादा है.
एक अनुमान के अनुसार फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में सरकार की सालाना कमाई 62000 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है.