घर में कैसे खोल सकते हैं बियर बनाने की फैक्ट्री, कम से कम कितनी होगी लागत?
बियर बनाने के लिए सबसे जरूरी है साफ पानी, माल्ट, हॉप्स और यीस्ट. इन चार चीजों के संतुलन से बियर का स्वाद तय होता है. अगर आप घर पर छोटी यूनिट लगाना चाहते हैं. तो इसके लिए बेसिक ब्रूइंग किट बाजार में आसानी से मिल जाती है. इससे 20 से 25 लीटर तक बियर तैयार की जा सकती है.
शुरुआत करने से पहले सरकार से लाइसेंस लेना जरूरी होता है. हर राज्य में इसके लिए अलग-अलग नियम हैं. सामान्य तौर पर आपको एक्साइज डिपार्टमेंट से परमिशन लेनी पड़ती है. बिना लाइसेंस बियर बनाना या बेचना गैरकानूनी है. इसलिए कागजी प्रक्रिया पूरी करना सबसे पहला कदम होना चाहिए.
लागत की बात करें तो घर में एक छोटी बियर यूनिट लगाने में करीब 1.5 से 2 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है. इसमें उपकरण, ब्रूइंग किट, कच्चा माल और शुरुआती सेटअप शामिल होता है. अगर आप कमर्शियल स्तर पर बढ़ना चाहते हैं. तो लागत 10 से 15 लाख रुपये तक पहुंच सकती है.
बियर बनाने की प्रक्रिया में माल्ट को उबालना, हॉप्स मिलाना और यीस्ट डालकर फर्मेंटेशन करना शामिल है. यह पूरी प्रोसेस लगभग 10 से 15 दिन लेती है. सही तापमान और सफाई बेहद जरूरी है. क्योंकि थोड़ी भी गलती से क्वालिटी खराब हो सकती है.
तैयार बियर को स्टोर करने के लिए आपको ठंडी और सूखी जगह की जरूरत होती है. इसके लिए मिनी कूलर या फ्रिजर सिस्टम इस्तेमाल किया जा सकता है. बोतलिंग के लिए बाजार में ऑटोमैटिक मशीनें मिलती हैं. जिससे आप इसे ब्रांडिंग करके लोकल मार्केट में बेच सकते हैं.
अगर आप इसे सही मार्केटिंग रणनीति के साथ करे. तो यह बिजनेस शानदार मुनाफा दे सकता है. आज युवा ग्राहक लोकल क्राफ्ट बियर को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. एक बार आपकी बियर पाॅपुलर हो जाए. तो इसे रेस्टोरेंट और बार में सप्लाई कर बड़ा कारोबार बनाया जा सकता है.