किराए पर घर देने से पहले, पूरा कर लें ये काम, नहीं तो फंस जाएंगे मुसीबत में
कई बार कोई जान पहचान वाले लोग मिल जाते हैं. वह किराएदार के तौर पर रहने लगते हैं. तो कई बार बाहरी लोग होते हैं.
लोग अक्सर जान पहचान वाले लोगों को घर किराए पर देते हैं. क्योंकि उन पर भरोसा होता है. लेकिन कई बार यह भरोसा भी महंगा पड़ जाता है.
जब लोग जान पहचान वाले लोगों को घर किराए पर देते हैं तो वह कुछ चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं. जिससे उन्हें बाद में मुश्किल होती है.
वह घर किराए पर देने से पहले जो सबसे जरूरी काम होता है उसे पूरा नहीं करते. कभी भी घर किराए पर दें. तो रेंट एग्रीमेंट जरूर बनवाएं.
जब पहचान के लोगों को घर किराए पर देते हैं. तो अक्सर बिना रेंट एग्रीमेंट बनवाए ही घर किराए पर दे देते हैं. इससे जब कोई कानूनी विवाद उठता है. या फिर आपको रेंट बढ़ाना होता है. इसमें मुश्किल हो जाती है.
क्योंकि आपके पास और एग्रीमेंट नहीं होता. और आप कानूनन मजबूर हो जाते हैं. इसीलिए जब भी घर किराए पर रेंट एग्रीमेंट बनवाए उसके बाद ही दें.