घर खरीदने से पहले पता कर लें ये एक चीज, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
किसी शहर में खुद का घर होना एक बेहद अच्छा होता है. आपको किसी तरह की पाबंदी का सामना नहीं करना पड़ता. कभी भी आ जा सकते हैं.
नया घर खरीदते वक्त लोगों को कई चीजों का ध्यान रखना होता है. ताकि उन्हें बाद में चलकर भविष्य में नुकसान न हो पाए.
इसीलिए लोग अच्छे ब्रोकर का सहारा लेते हैं किसी घर खरीदने के लिए अच्छी लोकेलिटी चूज करते हैं. लेकिन एक जो सबसे जरूरी बात याद रखनी होती है. हम आपको उसे बारे में बताने जा रहे हैं.
घर खरीदने से पहले आपको उसका लीज रेंट चेक कर लेना जरूरी होता है . यानी वह घर किसी को लीज पर तो नहीं दिया गया.
अगर ऐसा होता है तो फिर आपको इस तरह की प्रॉपर्टी खरीदने में मुश्किल हो सकती है. क्योंकि लीज पूरे होने तक प्रॉपर्टी पर हक प्रॉपर्टी को लीज पर लेने वाले का होता है.
इसीलिए आपको घर खरीदते वक्त इस चीज का खास ध्यान रखना है. नहीं तो फिर आपके पैसे फंस सकते हैं और आपको अच्छा खासा नुकसान हो सकता है.