अगर किसी होटल में स्टाफ करने लगे बदतमीजी तो कहां करनी होगी शिकायत?
एबीपी लाइव | 09 Jun 2024 11:40 AM (IST)
1
कुछ होटल फाइव स्टार, कुछ फोर स्टार, कुछ 3 स्टार अलग-अलग सुविधाओं वाले होटल में अलग-अलग शुल्क देना होता है.
2
लेकिन अक्सर देखने को मिलता है कि होटल का स्टाफ, उसके कर्मचारी गेस्ट के साथ बदतमीजी कर देते हैं. कई गेस्ट इसे नजरअंदाज कर देते हैं.
3
अगर आप किसी होटल में ठहरते हैं. और आपके साथ होटल का कोई स्टाफ बदतमीजी कर देता है. तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं.
4
आप चाहे तो होटल प्रबंधन से इस बारे में शिकायत कर सकते हैं. आप सीधे होटल मैनेजर से स्टाफ के बारे में जानकारी देकर पूरा मामला बता सकते हैं.
5
अगर होटल किसी फ्रेंचाइजी कंपनी का है. तो आप उस कंपनी के अपर मैनेजमेंट से सीधे कांटेक्ट करके शिकायत कर सकते हैं.
6
वहीं अगर आपने ऑनलाइन होटल बुक किया है. तो जिस कंपनी से अपने होटल बुक किया है उस कंपनी की साइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.