होटल का कमरा बुक करते वक्त न करें ये गलतियां, नहीं तो हो सकता है तगड़ा नुकसान
लेकिन होटल के कमरे की बुकिंग करते वक्त लोगों की जरा सी चूक उनके लिए मुसीबत का सबब बन जाती है. आजकल होटल कमरा बुकिंग के जरिए लोगों के साथ ठगी को अंजाम दिया जा रहा है. जिसमें लोगों के लाखों रुपयों का चूना लग रहा है.
होटल रूम बुकिंग करते वक्त लोगों के साथ स्कैम हो रहा है. हाल ही में अंडमान के एक शख्स के साथ बुकिंग के दौरान 6.1 लाख रुपये का स्कैम हो गया. स्कैमर्स ने शख्स को क्रेडिट कार्ड पर 10% छूट का झांसा देकर उसके कार्ड की डिटेल्स चुरा के ठगी को अंजाम दिया.
अगर आप इस तरह की किसी स्कैम से खुदको बचाना चाहते हैं. तो होटल कमरे की बुकिंग के दौरान कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें. जवाब होटल रूम की बुकिंग करें तो वेरीफाइड पोर्टल्स का इस्तेमाल करें. ऐसी साइट्स से बुकिंग करें जिनके लास्ट में .com या .in और शुरू में https हो.
जब आप होटल बुकिंग कर रहे हो तो कभी भी किसी भी पोर्टल पर अपनी पेमेंट डीटेल्स सेव ना करें. अक्सर लोग बार-बार पेमेंट डीटेल्स दर्ज करने से बचने के लिए उन्हें सेव कर देते हैं. लेकिन ऐसा करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है.
जब आप होटल रूम की बुकिंग कर रहे हों. तो कभी पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल न करें. हमेशा प्राइवेट नेटवर्क का इस्तेमाल करके ही ऑनलाइन होटल रूम की बुकिंग करें. इससे आपकी डिटेल्स लीक होने का खतरा नहीं होगा.
स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए जो सबसे आम तरीका अपनाते हैं. वह है उन्हें फर्जी ऑफर्स का झांसा देकर फंसाना. फिर आपको किसी अननोन मेल के जरिए ऐसा किसी तरह का कोई ऑफर आता है. तो उस पर बिल्कुल भी क्लिक न करें.