घर या जमीन, किसकी रजिस्ट्री में लगता है ज्यादा पैसा?
घर खरीदने की प्रक्रिया आसान नहीं होती. इसमें बहुत से कानूनी काम पूरे करने होते हैं. जिम समय भी लगता है और फीस भी लगती है.
कुछ लोग बना हुआ घर खरीदने हैं. तो वहीं बहुत से लोग जमीन लेकर उस पर अपनी मर्जी का घर बनवाना पसंद करते हैं पसंद करते हैं.
अक्सर कई लोगों के मन में सवाल आता है. घर की रजिस्ट्री में ज्यादा पैसा देना होता है या फिर जमीन की रजिस्ट्री में आपके मन में भी यह सवाल है तो चलिए आपको बताते हैं इसका जवाब.
दरअसल घर और जमीन दोनों ही प्रॉपर्टी में एक ही तरह की रजिस्ट्री होती है. दोनों की रजिस्ट्री एक ही दफ्तर में होती है. इसकी फीस भी बराबर होती है.
रजिस्ट्री में आपको शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के हिसाब से छूट मिल जाती है. ग्रामीण क्षेत्र में जहां आपको सर्किल रेट का चार से पांच प्रतिशत रजिस्ट्री शुल्क चुकाना होता है.
तो वहीं शहरी क्षेत्र में आपको यह करीब 6% चुकाना होता है. इसके साथ ही आपको बता दें महिलाओं के नाम पर प्रॉपर्टी लेने पर भी फीस में छूट दी जाती है.