टेंशन दे रही होम लोन की EMI, इन 5 स्मार्ट टिप्स से बोझ करें कम
होम लोन की ईएमआई हल्की करने के लिए आप अपने लोन को रीफाइनेंस या बैलेंस ट्रांसफर करवा सकते हैं. अगर किसी दूसरे बैंक में कम ब्याज दर मिल रही है. तो वहां लोन शिफ्ट करने से EMI तुरंत घट सकती है. थोड़ा पेपरवर्क होगाय लेकिन लॉन्ग टर्म में हजारों रुपये की बचत होगी है.
इसके अलावा आप अपने होम लोन का टेन्योर बढ़ा सकते हैं. अगर आपकी EMI बहुत भारी है. तो बैंक से टेन्योर बढ़ाने की बात करें. इससे हर महीने की किस्त कम हो जाएगी. हालांकि कुल ब्याज बढ़ेगा लेकिन मंथली प्रेशर काफी हद तक कम हो जाता है.
प्री पेमेंट भी होम लोन में EMI कम करने का एक अच्छा तरीका है. जब आपकी सैलरी में इंक्रीमेंट हुआ हो या आपकी सेविंग काफी सारी हो गई हो तो आप उसे अपने होम लोन के प्रिंसिपल में डाल सकते हैं. इससे आपकी ईएमआई भी कम हो जाएगी और लोन भी जल्दी खत्म होगा.
हमेशा फ्लोटिंग रेट पर अपनी नजर बनाए रखें. क्योंकि आरबीआई जब भी रेपो रेट कम करता है तो बैंक वाले ब्याज दर भी काम कर देते हैं. ऐसे में आप अपने बैंक से अपने लोन इंटरेस्ट रेट रिवाइज करवा सकते हैं. जिससे ईएमआई कम हो सकती है.
अगर आपको अपने होम लोन की ईएमआई की रकम ज्यादा लग रही है. तो आप अपनी ईएमआई को रिस्ट्रक्चर करवा सकते हैं. इससे आपकी ईएमआई कुछ समय के लिए काम हो जाएगी. बहुत से बैंक फ्लैक्सिबल रीपेमेंट ऑप्शन भी देते हैं.
EMI बोझ लगने पर सबसे गलत काम है नजरअंदाज करना. जितनी जल्दी आप एक्शन लेंगे. उतनी जल्दी ही आपको राहत मिलेगी. सही प्लानिंग के साथ सही टाइम पर फैसले और थोड़ी समझदारी से होम लोन आपकी टेंशन नहीं कंट्रोल में रहेगा.