होली पर जबरदस्ती रंग लगाने वालों की थाने में होगी पार्टी, ऐसा करने से पहले जान लीजिए कानून
एक दूसरे पर खूब रंग और गुलाल फेंकते हैं. लेकिन कुछ जगहों पर यह भी देखा जाता है कि लोग अनजान लोगों पर भी रंग फेंक देते हैं. कई बार सड़कों पर जाने वाले लोगों को पकड़ पर जबरदस्ती रंग लगा देते हैं. अगर आप भी ऐसा करने का शौक रखते हैं. तो फिर हो जाइए सावधान.
ऐसा करना आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. दूसरों पर जबरदस्ती रंग लगाना आपको भेज सकता है जेल. पहले ही जान लीजिए इसे लेकर क्या नियम बनाए गए हैं. ताकि बाद में आपको जमानत नहीं करवानी पड़ जाए.
होली के दिन किसी को जबरदस्ती रंग लगाकर किसी तरह का नुकसान पहुँचाया जाए तो. फिर एसी स्थिति में बीएनएस की धारा 125 के तहत आपको 5000 रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है. या फिर आपको 1 साल की जेल या दोनों हो सकते हैं.
अगर किसी को महिला को जबरदस्ती रंग लगाया जाता है. तो फिर बीएनएस की धारा 79 के तहत महिला की गरिमा को ठेस पहुँचाने के लिए केस दर्ज हो सकता है. जिसमें 3 साल तक के लिए जेल की सजा हो सकती है. और जुर्माना लगाया जा सकता है.
होली पर किसी का रास्ता रोककर उसे जबरदस्ती रंग लगाया जाता है. और परेशान किया जाता है. तो फिर बीएनएस की धारा 345 के तहत केस दर्ज हो सकता है. जिसमें 1 महीने की जेल या 5000 रुपये का जुर्माना हो सकता है. या दोनों ही सजाएं हो सकती हैं.
अगर किसी को जबरदस्ती रंग लगाने के चक्कर में मारपीट और हिंसा होती है. तो फिर ऐसे में बीएनएस की धारा 150 के तहत केस दर्ज हो सकता है. जिसमें 10 साल तक की सजा का प्रावधान है. इसलिए होली पर किसी को जबरदस्ती रंग लगाने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखें.